भीलवाड़ा । लायंस क्लब रूबी व जॉइंट्स ग्रुप के तत्वावधान में फागोत्सव का आयोजन किया गया , जिसमें माइक्रो केबिनेट मंजु पोखरना, रूबी अध्यक्ष चंद्रा रांका तथा जॉइंट क्लब अध्यक्ष पुष्पा मेहता के सानिध्य में फागोत्सव मनाया गया। लॉयन्स क्लब रूबी अध्यक्ष चंद्रा रांका ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी सदस्य फाग पहन कर आयी और भजन गाए । एक दूसरे को गुलाल लगा कर सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। इस उत्सव में कई तरह के गेम खिलाएं गए और उपहार दिए गए। सरप्राइज गेम भी रखा गया था जिसमें प्रथम उमा दुग्गड़ व द्वितीय रजनी जैन रही।कार्यक्रम के अंत में अल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गई थी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मंजु पोखरना, महावीर इंटरनेशनल संकल्प अध्यक्ष उमा दुग्गड़, सरपंच मंजु शर्मा तथा पुष्पा मेहता, कला कुदाल,रजनी जैन, ममता सिन्हा, अनिता आर्य, मंजु शर्मा, कोमल बत्रा, सुनिता बंसल, संतोष जागेटिया, दीप्ति खण्डेलवाल, बस्ता डांगी, राजेन्द्र राठी, विनिता गुगलिया, मंजु डांगी, अनिता बाफना आदि सदस्याएं भी उपस्थित रही।