Homeराजस्थानजयपुरआपदा राहत से महवा क्षेत्र के लिए 7 करोड़ 37 लाख की...

आपदा राहत से महवा क्षेत्र के लिए 7 करोड़ 37 लाख की स्वीकृति जारी

विधायक राजेंद्र प्रधान के प्रयास लाए रंग।

नीरज मीणा

मंडावर।स्मार्ट हलचल/ महवा विधायक राजेंद्र प्रधान के प्रयास से आपदा राहत विभाग द्वारा महुआ विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सड़क निर्माण के लिए लगभग 7 करोड़ से अधिक राशि स्वीकृत की है। जिसमें
सत्तानंद कालोनी रेलवे फाटक से ऐदलपुर, बनावड, नागल मेव से ज़िला बॉर्डर तक 6.50 किलोमीटर की सड़क निर्माण राशि 1 करोड़ 94 लाख मुख्य है। जानकारी के अनुसार विधायक राजेंद्र को कुछ दिनों पूर्व बनावड, नांगल मेव गांव के लोगों ने इस सड़क के निर्माण को लेकर जानकारी दी। जिसे लेकर विधायक ने कहा कि शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा। वही अब आपदा राहत विभाग द्वारा मंडावर रेलवे स्टेशन से नंगल मेंव तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा
एमडीआर 117 से मोहनपुर राशि 40 लाख, तालचिड़ी क़स्बे में आबादी सड़क राशि 50 लाख, ढिगरिया कपूर से सुमेल तक राशि 88.42 लाख,
एनएच 11 से आभानेरी- पुदरपाडा- अलियापाडा- महुखेड़ा- बेज़ूपाडा रेणी बॉर्डर तक राशि 87 लाख, जीजीपी बालाहेडी राशि 35 लाख,जीजीपी उकरुद राशि 39 लाख, जीजीपी खोचपुरी राशि 20 लाख, जीजीपी खेड़ला ग़दाली राशि 30 लाख,
एसएच 22 से क़रीरी ज़िला बॉर्डर राशि 60 लाख, एसएच 22 से खेड़ला बुजुर्ग राशि 58 लाख, बलिन गाँव से हुडला रोड तक राशि 13 लाख, सीसी रोड गगवाना आबादी में राशि 20 लाख शामिल भी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES