Homeभीलवाड़ामां दधिमथी का प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया

मां दधिमथी का प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया

भीलवाड़ा । दधिमथी मंदिर आजाद नगर में कुल देवी मां दधिमथी महोत्सव का प्राकट्य महोत्सव दाधीच समाज न्यास व दधिमथी मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया । न्यास महामंत्री मुकेश ओझा ने बताया कि शनिवार प्रातः 7:00 बजे दुधाभिषेक 9:00 बजे हवन ठीक 12.15 बजे 56 भोग लगाकर महा आरती की गई । न्यास मंत्री वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि न्यास की आम सभा हुई जिसमे मुख्य अतिथि समाजसेवी भामाशाह, उद्योगपति विश्वेश्वर तिवारी, एव बैठक की अध्यक्षता न्यास अध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला दाधीच मंडल के अध्यक्ष जगदीश शर्मा पूर्व अध्यक्ष कैलाश व्यास ,जमुना लाल जोशी दाधीच समाज न्यास के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश कंठ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हीरालाल ओझा राधेश्याम शर्मा कन्हैयालाल दाधीच , अक्षय त्रिपाठी, आजाद शर्मा मंचासिन अतिथि के रूप में गरिमामई उपस्थिति रही मंदिर कमेटी के मंत्री हुकमी चंद शर्मा ने बताया कि स्वागत उद्बोधन में न्यास अध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने समाज जनों से संगठित रहने की अपील की भजन गायिका सुश्री दीपा दाधीच एवं पीयूष दाधीच ने भजनों से भक्तों को भाव विभोर कर दिया हीरालाल ओझा ने सफल संचालन कर सभी का आभार जताया उपस्थित कार्यक्रम के समापन के पश्चात 501 कन्याओं को भोजन करवा कर सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में समाज के भामाशाहों का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में भेरू लाल दाधीच बालकृष्ण ओझा पंडित रमेश दाधीच जमनालाल दाधीच डीके दाधीच विक्रम दाधीच हेमंत आचार्य ओमप्रकाश जोशी राजेंद्र जोशी पंडित आशुतोष शर्मा घनश्याम शर्मा,पुष्कर पंचोली देवेंद्र शर्मा सरोज दाधीच कला कुदाल सावित्री शर्मा आदि समाज जन उपस्थित है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES