मुकेश खटीक
मंगरोप।कस्बे में आयोजित हों रहे 4 दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का सोमवार कों उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।समारोह की मुख्य अतिथि अशोक जैन पूर्व अंतरराष्ट्रीय बॉलीवॉल खिलाड़ी,सरपंच कमलादेवी गुर्जर नें मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।देवीलाल खटीक,किशन मुरारी शर्मा,राजु सिंह,पं.समिति सदस्य प्रकाशचन्द्र मारु,सम्पत जांगिड़,रतन जाखड़ आदि मंचासिन अतिथियों का आयोजन समिति नें माला पहनाकर स्वागत किया।स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं नें विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुतियां दी।उद्घाटन मैच 17 वर्षीय बालिका जालमपूरा टीम व सहाड़ा टीम के बीच हुआ।इसमें जालमपूरा टीम विजेता रही।पहले दौर में एक साथ आठ टीमों कों मैदान में उतारा गया।प्रतियोगिता संयोजक कब्बडी कोच शंकर लाल खटीक प्रो. कब्बडी,विश्वकप खेलो इण्डिया यूथ, यूनिन सिटी खेलो में टेक्निकल ऑफिशियल की भूमिका निभा चुके है। खटीक नें बताया की वर्तमान समय में कब्बडी का खेल देश एवं विदेश में लोकप्रिय हों रहा है।भारतीय कब्बडी संघ कब्बडी खेल कों ओलम्पिक खेलो में शामिल करवाने के लिए प्रयासरत है।मुख्य आयोजक सीनियर स्कूल की प्रधानाचार्या वन्दना कौशिक नें बताया की रविवार कों अनुमान से अधिक टीमें आ जाने से व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई थी कुछ टीमों के लिए ठहरने के अनुमानित स्थल कम पड़ गए थे लेकिन कस्बे के लोगों नें प्रतिभागियों कों अपने घरों में शरण दी। रात करीब 10 बजे तक सभी प्रतिभागियों के लिए प्रयाप्त स्थान व भोजन की व्यवस्था करवा दी गई।सत्यनारायण मारु नें शम्भूगढ़ से आई टीम कों अपने घर पर आश्रय दिया है जहां चाय नास्ते से लेकर दैनिक आवश्यकता की सभी जरूरतों का ध्यान रख रहे है।इसी तरह पप्पू गर्ग के यहां 3 टीमें,अशोक जैन के यहां 6 टीमें आदि सहित कस्बे में करीब 10 घरों में लोगों नें टीमों कों ठहराया है।