सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- मेवाड़ क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धाम श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ अपने भक्तों के मनोकामना पूर्ण करने के लिए जाने जाते हैं, यहां भक्त भगवान की दरबार में पहुंचते हैं और मनोकामना करते हैं, जब भक्त की मनोकामना पूर्ण हो जाती है तो वह भगवान के दरबार में अपनी इच्छा शक्ति अनुसार पहुंचकर भगवान का आभार व्यक्त करता है, अपने पैरों से विकलांग एक ऐसे भक्त जिसकी मनोकामना पूर्ण होने पर कोटड़ी चारभुजा नाथ के यहां पहुंच घुटनों व कोहनियों के बल चल कर पहुंचा । संगतपुरिया निवासी रामलाल गुर्जर अपने पैरों से विकलांग है, जिसने कोटड़ी चारभुजा नाथ से मनोकामना की और उनका पुत्र गौरी शंकर का थर्ड ग्रेड शिक्षक में चयन हो गया, तो अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर कल शनिवार दोपहर बाद अपने घर से घुटनों व कोहनियों के बल चलते हुए आज दोपहर बाद 7 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में पहुंचे और भगवान को माथा टेक कर भगवान का आभार व्यक्त किया, इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।।