बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बें के हरसोरा रोड स्थित श्री अन्न मार्ट पर नाबार्ड व युवा जागृति संस्थान के संयुक्त प्रयास से सोमवार को बाजार प्रसंस्करण इकाई का नाबार्ड के सीजीएम डॉ. राजीव सिवाच व डीडीएम मीनाक्षी मीणा ने उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इस अवसर पर एफपीओ की महिला सदस्य मनीषा सैनी व वंदना लाटा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। युवा जागृति संस्थान के सचिव डॉ. गोकुल सैनी ने एफपीओ व स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा महिलाओं को मोटे अनाज व बाजरे के प्रसंस्कृत उत्पादों का प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें बाजरे के बिस्किट, नमकीन और लड्डू जैसे उत्पाद शामिल हैं, जो मिलेट्स को लोकप्रिय बनाने के साथ-साथ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में सहायक हैं कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान जगदीश यादव ने जैविक खेती के फायदों पर अपने विचार साझा किए और युवा जागृति संस्थान के सहयोग की सराहना की। तों वहीं स्वयं सहायता समूह की सदस्य राधा देवी ने मिलेट्स के उपयोग और उनके महत्व पर अपने अनुभव व्यक्त किए। सीजीएम डॉ. राजीव सिवाच व डीडीएम मीनाक्षी ने महिलाओं द्वारा लगाई गई उत्पाद स्टॉल्स का निरीक्षण किया और उनके आत्मनिर्भरता के प्रयासों की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा किए जा रहे ये प्रयास न केवल आर्थिक विकास में योगदान देंगे बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता का एक उदाहरण स्थापित करेंगें । इस अवसर पर 10 प्रगतिशील किसानों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर संस्थान संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी, एफपीओ बोर्ड मेंबर मनीषा सैनी, सुनीता देवी, राधा देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और किसान मौजूद रहे।