Homeभीलवाड़ामाता जीजाबाई और अहल्याबाई जैसी मातृशक्ति हमारी आदर्श हों: विधायक अशोक कोठारी

माता जीजाबाई और अहल्याबाई जैसी मातृशक्ति हमारी आदर्श हों: विधायक अशोक कोठारी

भीलवाड़ा। रा.बा.उ.मा.वि. नागौरी मोहल्ला, पुर में छात्राओं को साइकिलें वितरित की गई। घर में मातृशक्ति का सम्मान होता है वह घर हर दृष्टि से उन्नति करता है। हमारा इतिहास माता जीजाबाई, अहल्याबाई होल्कर, पन्नाधाय और मीरा जैसी मातृशक्ति से गौरवान्वित है। ये विचार भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नागौरी मोहल्ला पुर की 111 बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल वितरण के लिए आयोजित समारोह में प्रकट किए। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, विधायक कोठारी ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक होना बहुत आवश्यक है। दूरी के कारण उनकी शिक्षा प्रभावित न हो इसके लिए राज्य सरकार छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें उपलब्ध करवा रही है। संस्थाप्रधान गरिमा व्यास ने आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय भवन अपर्याप्त होने, स्टाफ की कमी होने की बात कही। इस पर कोठारी ने प्रार्थना स्थल पर डोम बनवाने की सहमति देते हुए अन्य आवश्यकताओं को भी अतिशीघ्र पूरा करने का भरोसा दिलाया। एसडीएमसी संयोजक संजय राठी ने छात्राओं को पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। एसडीएमसी सदस्य भगवती लाल बोरदिया ने कहा कि कोठारी जब विधायक नहीं थे तब भी इस विद्यालय के लिए भूमि प्रदान की थी। इस अवसर पर एसडीएमसी सदस्य रघुवीर नैनावटी, नोरत पानगड़िया विद्यालय के सरिता जैन, योगेश दाधीच, निरुपमा यादव, निरमा, दीपिका पंवार, अनिता मीणा, कांता वैष्णव, आलीशा जैन, राजीव शर्मा, मनीष पलोड़, श्रुति सारस्वत, श्रवण छाबा और अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता निरुपमा यादव ने किया। विधायक ने व्यावसायिक शिक्षा के ब्यूटी एंडT वेलनेस और फ़ूड प्रोसेसिंग की लैब का अवलोकन किया। वीटी श्रवण छाबा ने वोकेशनल की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES