शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल /वैर रूपवास में तहसील अध्यक्ष निज निवास गंगा मंदिर कॉलोनी पर ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्राह्मण समाज मोहनलाल शर्मा द्वारा की गई ब्राह्मण समाज की बैठक में युवा तहसील कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए युवा तहसील अध्यक्ष रूपवास के पद पर हेमंत पाराशर मेरथा,, युवा तहसील अध्यक्ष रुदावल के पद पर जगदीश शर्मा सिरोंद ,युवा तहसील अध्यक्ष उच्चैन के पद पर भरतराम शर्मा सिकरौदा, युवा शहर अध्यक्ष रूपवास के पद पर विक्की कटरा रूपवास को सर्व समिति से नियुक्त किया गया है साथ ही वृक्षारोपण करने ब्राह्मण 11 सूत्री मांगों के लिए ज्ञापन देने ब्राह्मण धर्मशाला के लिए भूमि आवंटन करने जयपुर चलने पर विचार किया गया राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ संगठन को आगे बढ़ाने सामाजिक कृतियों को दूर करने पर विचार किया गया इस मौके पर तहसील अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, तहसील अध्यक्ष उच्चैन भगवान सिंह सिकरौदा, नेमीचंद शर्मा उपाध्यक्ष, महामंत्री सोनू सिकरौदा, ताराचंद ठेकेदार ,विकी कटरा, भवदीय बृजमोहन शर्मा तहसील अध्यक्ष ,आदि ब्रह्मण समाज के बंधु उपस्थित रहे ।