Homeभीलवाड़ाविद्युत कर्मचारियों द्वारा 7 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन,Memorandum by electricity employees

विद्युत कर्मचारियों द्वारा 7 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन,Memorandum by electricity employees

शाहपुरा/स्मार्ट हलचल/शाहपुरा जिला मुख्यालय पर विद्युत कर्मचारियों ने 7 सूत्री मांगों को लेकर डिस्कॉम के पाचो अध्यक्ष के नाम पर अधीक्षण अभियन्ता के माध्यम से एसोसिएशन के बैनर तले जिले के समस्त सहायकअभियन्ता कार्यालय के माध्यम से समस्त उपखण्डों के कार्मिकों द्वारा ज्ञापन सोपा जानकारी के अनुसार विद्युत कर्मचारी एवं अधिकारी 7 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें विधुत निगमों के कार्मिकों के लिये पुरानी पेंशन योजना के अन्तर्गत जीपीएफ खाता आवंटित करावें एवं सीपीएफ कटौती करवाने की मांग की इंटर डिस्कॉम ट्राँसफर पॉलीसी बनाने, आई टीआई होल्डर तकनीशियन- III II व I के लिये वर्ष 2018 से लागू टाईम बाऊंडपद को
अप ग्रेडेशन का वित्तीय लाभ ज्वाईनिंग तिथि से लागू करवाने आरजीएचएस योजना को विधुत निगम कार्मिकों के लिये राज्य सरकार के कार्मिकों की तरह लागू करवाने अतिआवश्यक सेवा के तहत तकनीकी कार्मिकों को हार्ड ड्यूटी अलाऊंस दिया जाने,राज्य सरकार के कार्मिक पर लागू समूह व्यक्तीगत दुर्घटना बीमा योजना को विधुतनिगमों के कार्मिकों पर भी लागू करवाया जाये जिससे निगम कार्मिकों को भी 700,1400 या 2100 रू. के वैकल्पिक वार्षिक प्रीमियम चुनने पर पर 10, 20 या 30 लाख के बीमे का लाभ मिले,विधुत निगमों में 33/11 केवी ग्रिड सबस्टेशन के प्रचालन कार्य एवम् फाल्ट रेक्टीफिकेशन टीम के लिये ठेका कर्मियों की सेवायें रेक्सो की तर्ज पर राजस्थान लोजिस्टिकल सर्विसेज डिलीवरी कोर्पोरेशन के अन्तर्गत लेने की मांग की ताकि शोषण ना हो सके और इनको न्यूनतम मजदूरी मिल सके साथ ही नियमित भर्ती में इनको आयू में छूट एवम् बोनस अंक देने की मांग करते हुए विद्युत भवन के घेराव की चेतावनी दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES