Homeराजस्थानअलवरविधायक खींची ने सौंख में पानी की टंकी एवं तीन कक्षा कक्षो...

विधायक खींची ने सौंख में पानी की टंकी एवं तीन कक्षा कक्षो का किया लोकार्पण


विधायक खींची ने सौंख में पानी की टंकी एवं तीन कक्षा कक्षो का किया लोकार्पण

 दिनेश लेखी

कठूमर ।स्मार्ट हलचल/विधायक रमेश खींची ने रविवार को 47.18 लाख रुपये की लागत से महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय सौंख में तीन कक्षा कक्षो का लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान सौंख सरपंच श्रीभान सिहं एवं क्षेत्र वासियों की ओर से विधायक रमेश खींची सहित अतिथियों का का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। श्रीमान सरपंच की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सौंख में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में समसा योजना के अंतर्गत 47.18 लाख रुपए की स्वीकृत राशि से तीन कक्षा कक्ष जिनमें पुस्तकालय कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, कंप्यूटर लैब का विधायक रमेश खींची ने लोकार्पण किया।
वही सौंख में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलकूप नलकूप उच्च जिला से जलाशय स्वच्छ जलाशय एवं वितरण पाइप जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक रमेश खींची व विशिष्ट अतिथि श्रीमान सिंह सरपंच सौंख के द्वारा किया गया
इस मौके पर विधायक खींची ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश भर में निरंतर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। विद्यालय में स्टाफ की कमी को पूरा करेंगे और विद्यालय में समय-समय पर अन्य योजना अंतर्गत विकास कार्य करवाते रहेंगे।
इस मौके पर तहसीलदार आरके यादव, पूर्व प्रधान संजय खींची, भाजपा वरिष्ठ नेता गोपेश भारद्वाज, कठूमर नगर पालिका चेयरमैन शेर सिहं मीना, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज, अधीक्षण अभियंता महेंद्र सिंह, सीबीईईओ उमेश जैन, सहायक अभियंता शिवराम मीणा, करवीर सरपंच टिटपुरी, रणवीर सरपंच कांकरोली, सुकेश गुर्जर मैथना, गड्डू सरपंच मसारी,रमेश चौधरी कठूमर, उदयसिह, लोकेश रानोता, सोम चौधरी, भगवान सिहं, सुरेश चौधरी, डिगम्बर सिहं, नटिया तुसारी, सतवीर पहलवान, विधालय स्टाफ सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES