नगर निगम ने अवैध रूप प्रचार करने के दौरान अभियान चलाकर यूनीपोल शेल्टर हटाया
रेनू गौड़
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/नगर निगम के प्रचार विभाग द्वारा प्रचार विभाग द्वारा जोन 3 के अन्तर्गत अवैध रूप से कर रहे प्रचार करने के दौरान अभियान चलाकर कुर्सी रोड इंटीगल यूनिवर्सिटी तक 5 यूनीपोल जानकीपुरम प्रभात चौराहा से 2 यूनीपोल, लोहिया पथ से दो बस शेल्टर हटाया गया। पॉलिटेक्निक से लेकर चिनहट तिराहे तक जितने भी यूनीपोल जो प्राइवेट भूमि पर लगे थे जिनका आंशिक या पूर्णता भाग नगर निगम सड़क पटरी/ नाला पर आ रहा था उनमें से 13 यूनीपोल की फ्लैक्स हटवा दी गई है अवैध रूप से लगे यूनीपोल बस शेल्टर ट्रैफिक आईलैंड आदि हटा ले अन्यथा नगर निगम हटवाकर अर्थदंड भी लगा रहा हैं।