पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर के बांगड़ हॉस्पिटल में वाल्मीकि समाज के एक व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों ओर समाजजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर सुभाष नगर थाना प्रभारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे, और प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश के प्रयास शुरू किए।
सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने बताया कि गोपाल पिता बालू गारू उम्र 52 वर्ष जो की हरिजन बस्ती तेजाजी चोक का निवासी है। शुक्रवार शाम को करीब 7 उनके सीने में दर्द होने पर उन्हें इलाज के लिए बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जिनकी शनिवार को शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक नगर निगम में जमादार के पद पर कार्यरत था। मौत की सूचना के बाद अस्पताल के बाहर काफी तादाद में परिजनों और समाजजनों की भीड़ इक्कठी हो गई।समाजजनों और परिजनों ने अस्पताल प्रशाशन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
