रोहित सोनी
आसींद । जिले के आसींद थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर आबकारी थाने के पास युवक की नाले में तैरती हुई लाश मिली जिससे सनसनी फैल गई । वही सूचना पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आसींद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । मृतक की पहचान के लिए आस पास में पूछताछ की गई । लाश की पहचान नरपंत सिंह छगन सिंह रावना राजपूत निवासी आसींद के रूप में हुई । आसींद पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।