भीलवाड़ा से भी शामिल होंगे सैकड़ो युवा
भीलवाड़ा । गुरु अंबेश दीक्षाभूमि मंगलवाड संघ के तत्वाधान मैं मेवाड़ भास्कर उपप्रवर्तक गुरुदेव कोमल मुनि मसा, नवदीक्षित हर्षित मुनि मसा के सानिध्य में आगामी दिनांक 25 अगस्त रविवार को श्री अंबेश सौभाग्य नवयुवक मंडल संयुक्त मेवाड़ के प्रथम युवा अधिवेशन को लेकर युवाओं में व्यापक उत्साह व्याप्त है। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रमोद सिंघवी ने बताया की प्रथम युवा अधिवेशन में मेवाड़ सहित गुजरात महाराष्ट्र कर्नाटक सहित कई राज्यों से युवा सम्मिलित होंगे। प्रथम युवा अधिवेशन को लेकर मंगलवाड श्री संघ व नवयुवक मंडल द्वारा तैयारिया प्रारंभ कर दी गई। सभी युवाओं का ड्रेस कोड सफेद कुर्ता पायजामा रखा गया है। मंडल के प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब, मंत्री अनिल बापना ने बताया कि अधिवेशन मैं आमंत्रित करने के लिए मनुहार पत्रिका संयुक्त मेवाड़ पदाधिकारीयो द्वारा विभिन्न नवयुवक मंडल को देकर आमंत्रित किया जा रहा है। आज मनुहार पत्रिका श्री अंबेश युवक मंडल सेवा संस्थान, वर्धमान नवयुवक मंडल अंबेश भवन के पदाधिकारीयो को देकर अधिवेशन में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया। प्रथम युवा अधिवेशन को भव्य रूप देने के लिए मंडल के पदाधिकारी स्थानीय स्तर पर भी मार्गदर्शक कंवरलाल सूर्या, संरक्षक अनिल खटोड के सानिध्य में व्यापक तैयारियो मैं जुटे हुए हैं।