जे पी शर्मा
बनेड़ा -रायला थाना पुलिस के एनडीपीएस एक्ट मामले में 11 महिने से फरार चल रहे एक पांच हजार रुपए ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है
रायला थाने के मुक़दमा न 43/2023धारा 8/15,8/29,8/25 एनडीपीएस एक्ट में ग्यारह महीने से फरार चल रहे 5000 के ईनामी अपराधी केलाश नाथ पिता देबी नाथ योगी (27) निवासी नाथो का मौहल्ला थाना बडलियास जिला भीलवाड़ा को रविवार को मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार किया है इस मामले की जांच थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है पुलिस आरोपी से डोडा चूरा खरीदने व बेचने के मामले में पुछताछ कर रही है ईनामी आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना सुरेन्द्र सिह , कांस्टेबल विक्रम, रामसुख, रमेश तथा शंकर लाल शामिल थे