Homeभरतपुरनेताजी की जयंती पर छात्राओं ने निकाला पथ संचलन

नेताजी की जयंती पर छात्राओं ने निकाला पथ संचलन

पावटा, मनीष कुमार सैन

स्मार्ट हलचल/कस्बे की आदर्श विद्या मन्दिर की छात्राओं ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयन्ती के अवसर पर पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन विद्या मन्दिर से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: विद्या मन्दिर जाकर सम्पन्न हुआ। कस्बे में जिस भी मार्ग से संचलन निकला कस्बे वासियों ने सुभाष चंद्र बोस एवं भारत माता के जयकारों के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान कस्बे के सुभाष चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के माल्यार्पण किया गया। संचलन के समापन पर संघ के विभाग गौसेवा प्रमुख एवं विद्यालय के संरक्षक पुरूषोत्तम कृष्ण मिश्रा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए नेताजी के जीवन से शिक्षा लेने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार टांक, जिला पर्यावरण प्रमुख रामसिंह जाट, शिशु वाटिका प्रभारी श्याम सुन्दर वशिष्ठ, सत्यनारायण पारीक, शीशराम जाट, बबीता, निशा, रुपांशु, प्रियंका, सपना, दशरथ शर्मा, आशीष पंसारी सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES