Homeराजस्थानजयपुरगुर्जर समाज का नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह

गुर्जर समाज का नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह

आभानेरी, स्मार्ट हलचल।श्री देवनारायण भगवान भौणा जी मंदिर पर गुर्जर समाज का नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व जिला प्रमुख गीता खटाना पूर्व जिला प्रमुख खटाना ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से हम सब को एक साथ बैठने का मौका मिलता है पूरे समाज को एक व संगठित रहना होगा तभी समाज आगे बढ़ सकता है समाज को बालिका शिक्षा पर भी अधिक से अधिक ध्यान देना होगा, गुर्जर महासभा के तहसील अध्यक्ष बाबूलाल छावडी ने कहा कि समाज समाज को कुर्तियां पर रोक लगानी होगी जैसे की समाज में आए दिन सगाई व शादी के बाद लड़की छोड़ने पर रोक लगानी होगी कुछ लोगों ने लड़की छोड़ने की परपंरा शी बना ली है,श्री देवनारायण भौणा जी मंदिर को फूल माला में गुब्बारे से सजाया गया मंदिर में दीपक जलाए कार्यक्रम में महाप्रसादी में सैकड़ो लोगों ने प्रसादी ग्रहण की , इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व सरपंच रामसिंह महाणा, झोपड़ीन सरपंच घूटंलसिंह कांवर तहसील उपाध्यक्ष प्रभुदयाल महाणा,पूर्व सरपंच जयसिंह बासड़ा, रंगलाल भगत, मुकेश माल, रामसिंह मेंबर, हीरालाल नेता, रघुवीर सोडाला, जगदीश सरपंच, ईश्वर, बनवारी सातड़ला,देवीसहाय दायमा, यूवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरसिंह महाणा, वरिष्ठ अध्यापक मोतीलाल गुर्जर,धर्मसिंह बैंसला, लल्लू ठेकेदार, चरणसिंह कल्लू, गिर्राज गुड़िया, रतिराम छावडी, हरिसिंह लाइनमैन,कैलाश माल, हरिसिंह महाणा,गाइड अभिमन्यु पोसवाल, बद्री हवलदार, महेंद्र छावडी, आदि मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES