कलमोदिया में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता 8 मई से शुरू
हरनावदाशाहजी. स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के ग्राम कलमोदिया में स्टार क्रिकेट क्लब की और से नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज 8 मई से शुरू होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। जुल्फिकार उर्फ नैना भाई ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में क्रिकेट टीमों को भाग लेने के लिए एंट्री फीस 2100 सौ रुपये और प्रथम पुरस्कार 51000 हजार रुपये व द्वितीय पुरस्कार 21000 हजार रुपये रखा गया है। अरबाज खान ने बताया कि प्रत्येक मैच विक्की की बॉल से खेला जावेंगा। एक बार टीम में हारा हुआ खिलाड़ी दुबारा नहीं खेलेगा। एम्पायर का निर्णय सर्वमान्य होगा। वाद-विवाद होने पर निर्णय कमेटी द्वारा लिया जायेगा। शतक लगाने वाले खिलाड़ी को 201 रुपये का इनाम दिया जाएगा। प्रत्येक टीम में 8 खिलाड़ी एक गांव के एवं 3 खिलाड़ी बाहर के खिला सकते हैं। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराने में समस्त ग्रामीणों का सहयोग रहेगा।