स्मार्ट हलचल वाराणसी। रेलवे के उत्कृष्ट प्रदर्शन का जब भी जिक्र होगा, पूर्वोत्तर रेलवे का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। गोरखपुर रेलवे प्रेक्षागृह में मंगलवार को आयोजित 69वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह-2025 में वाराणसी मंडल ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर खुद को साबित कर दिया। महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन, रेल राजस्व वृद्धि और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 1 अधिकारी और 13 कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया, जबकि 1 अधिकारी और 4 कर्मचारियों को स्टार परफार्मर का पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस समारोह में वाराणसी मंडल को अंतर्मंडलीय वाणिज्य, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, जनसंपर्क, यांत्रिक (सवारी एवं माल डिब्बा), राजभाषा, संरक्षा, सुरक्षा, सौर ऊर्जा और अभिनव कार्यकुशलता शील्ड से नवाजा गया। यही नहीं, बनारस रेलवे स्टेशन को (ए और ए1 श्रेणी) में सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन की ट्रॉफी और मऊ कोचिंग डिपो को सर्वोत्तम सवारी माल डिब्बा डिपो शील्ड का सम्मान मिला। इसके अलावा, वाराणसी मंडल ने सर्वांगीण कार्यकुशलता शील्ड को लखनऊ मंडल के साथ साझा किया, जबकि स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड इज्जतनगर मंडल के साथ साझा की गई।
समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे की ताकत और उत्कृष्टता का जश्न मनाने के लिए महाप्रबंधक सौम्या माथुर के साथ मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ गौरव अग्रवाल और मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर बीना सिन्हा समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल वाराणसी मंडल बल्कि पूरे पूर्वोत्तर रेलवे के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धियां इस बात का प्रमाण हैं कि जब मेहनत, प्रतिबद्धता और दक्षता साथ मिलती हैं, तो सफलता अपने आप कदम चूमती है।