सड़क सुरक्षा माह के दौरान हुआ आयोजन
number plate checking campaign
राजस्थान धौलपुर ओमप्रकाश वर्मा
धौलपुर, 21 जनवरी।स्मार्ट हलचल/जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशन में जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग धौलपुर द्वारा मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रविवार को चार पहिया वाहन चालकों के बीच सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें वाहनों की HSRP प्लेट जांच की गई ।
जिला परिवहन अधिकारी विजय कुमार मीणा ने बताया कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के दौरान रविवार को वाहनों की सघन जांच का कार्य निरीक्षण दलों के द्वारा किया गया जिसमें वाहन चालकों से समझाइश की गई कि वे यातायात नियमों की पालना करें तथा वैध लाइसेंस और सभी जरूरी वाहन दस्तावेजों के साथ ही वाहन का उपयोग करें । उन्होंने बताया कि कोहरे के समय डिपर व रिफ्लेक्टर का उपयोग करें तथा चार पहिया वाहन पर बैठते समय सीट बेल्ट प्राथमिकता के साथ लगाये।
कार्यक्रम के दौरान परिवहन निरीक्षक बंशीराम मीणा द्वारा जिन वाहनों पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं थे उन वाहनों पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करने का कार्य भी किया गया साथ ही वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि वह जल्द से जल्द वाहनों पर HSRP प्लेट लगवाकर ही वाहनों को चलाएं। कार्यक्रम के दौरान पवन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।