स्मार्ट हलचल/
पावटा, मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/विधायक कुलदीप धनखड़ ने रविवार बड़ीजोड़ी में दीपक बुनकर के आश्रित परिवार से मिलकर 274000 रूपये जन सहयोग से एवं राज्य सरकार द्वारा 825000/- की आर्थिक रूप से दी जाने वाली सहायता में प्रथम किस्त 412500 रूपये मृतक की माता को सौंपा। इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिवार को संबल देकर हर हाल में न्याय दिलाने एवं साथ खड़ा रहने के लिए आश्वस्त किया।