स्मार्ट हलचल/उदयपुर/आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के प्रधानाचार्य डॉ विपिन माथुर द्वारा गणतंत्र दिवस पर चतुर्थ कोरोना वॉरियर्स नर्सिंग एवं पैरामेडिकल क्रिकेट प्रतियोगिता बाड़मेर की चैंपियन टीम आरएनटी स्पोर्ट्स क्लब उदयपुर को प्रशंसा पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। आरएनए उदयपुर के संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि आरएनटी स्पोर्ट्स क्लब उदयपुर लगातार पिछले दो वर्षों से चैंपियन रही है। टीम सदस्य जितेंद्र भटनागर, नरेश पूर्बिया ,दिलीप यादव (कप्तान),प्रशांत सोनी (उप कप्तान),गुलाम नबी,गौरव सिंह राठौड़,हंसराज मीणा,मुकेश वेद,पुखराज सोलंकी,मनीष जीनगर,हबीब नबी खान,विनोद कुमार मीणा ,महेन्द्र अहारी,दिनेश डामोर,गौरव पण्ड्या,भोम सिंह को सम्मानित किया।