Homeभीलवाड़ाफ़्लोरेन्स नाइटिंगेल के जन्मदिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग कर्मियों का...

फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल के जन्मदिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग कर्मियों का किया सम्मान

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में नर्सेज दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय की इकाई मातृ शिशु अस्पताल में राजस्थान नर्सेज यूनियन द्वारा फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल के जन्मदिवस पर नर्सिंग कर्मियों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकर्म की शुरुआत फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल की तस्वीर के समक्ष दीप प्रजलित कर पुष्प अर्पित करके की गई।इस दौरान नर्सिंग कर्मियों का स्वागत और चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान किया गया । कार्यक्रम में भीलवाड़ा मुख्यालय सहित जिले पर के नर्सिंग कर्मियों ने भाग लिया।  इस दौरान मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष निरंजन चंपावत, संरक्षक बीजू मैथ्यू, कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेश लशकार , ललित जीनगर ,जिला प्रवक्ता गिरिराज लड्डा मौजूद रहे ।

IMG 20240512 WA0078

राजस्थान नर्सेज यूनियन के लक्की ब्यावट ने कहा कि , राजस्थान नर्सेज यूनियन की ओर से नर्सेज दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु इकाई में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इसके साथ ही सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें भीलवाड़ा जिले भर से नर्सिंग कर्मी यहां पर पहुंचे । चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग कर्मियों का यहां जिला स्तर पर सम्मान किया गया जिसमें हमारे यहां के 51 नर्सिंग कर्मी और 38 सीएमएचओ ऑफिस के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम को लेकर बीते चार दिनों से 31 लोगों की टीम लगातार काम करते हुए आ रही थी और यह कार्यक्रम रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES