Homeभरतपुरन्योराणा ग्राम के लोगों ने विद्यालय के लगाया ताला, उपखंड अधिकारी ने...

न्योराणा ग्राम के लोगों ने विद्यालय के लगाया ताला, उपखंड अधिकारी ने दिए जांच के आदेश, लगभग 5 घंटे तक लगा रहा ताला

 के के धांधेला
पाटन।स्मार्ट हलचल।निकटवर्ती ग्राम पंचायत न्योराणा में शनिवार सुबह नौ बजे सैकड़ो लोगों ने उच्च माध्यमिक विद्यालय के मेन गेट पर ताला लगा दिया एवं सभी अध्यापकों बर्खास्त करने की मांग करने लगे। संस्था प्रधान निर्मला देवी ने ग्रामीणों को समझाइए करने की कोशिश की परंतु ग्रामीण का कहना था कि विद्यालय में जिस तरह की घटनाएं घट रही है उसमें सबसे बड़ी लापरवाही आपकी रही है। आपके द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने पर आए दिन विद्यालय में राजनीतिक अखाड़ा बना रहता हैं। पढ़ने वाली लड़कियों से छेड़खानी होती है, विद्यालय के सामने बीड़ी सिगरेट गुटके बिकते हैं, विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं, अध्यापकों में गुटबाजी बनी हुई हैं, बालिकाओं से चाय कॉफी बनवाई जाती है, आदि समस्याओं के बारे में आपको अवगत भी करवाया गया परंतु आप द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर ही यह कदम उठाया गया है। जब तक मौके पर कोई बड़ा अधिकारी नहीं आएगा जब तक हम विद्यालय का ताला नहीं खोलने देंगे। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि 26 जनवरी को विद्यालय में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लड़कियों से अभद्रता की गई, जिसको लेकर मारपीट भी हुई जिसकी शिकायत भी की गई, उनकी एफआईआर भी दर्ज हुई। उसके बावजूद भी विद्यालय प्रशासन द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत क्यों नहीं करवाया गया। विद्यालय में ताले लगाने की शिकायत पर मौके पर सीबीईओ सत्य प्रकाश टेलर, तहसीलदार मुनेश सर्वा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्तालाप की परंतु ग्रामीणों ने उनकी एक भी नहीं सुनी। उसके बाद मौके पर उपखंड अधिकारी राजवीर सिंह यादव पहुंचे तथा उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि विद्यालय में पढ़ाई कम और राजनीतिक ज्यादा हो रही है, इसलिए हम चाहते हैं कि विद्यालय के समस्त स्टाफ को बदला जाए। उपखंड अधिकारी ने ज्ञापन में लिखे बिंदुओं पर बात करते हुए कहा की इन सभी बिंदुओं की जांच करवाई जाएगी तथा विद्यालय के चार शिक्षक को जब तक जांच नहीं हो जाती तब तक नीमकाथाना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय लगाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी को निर्देश देते हुए कहा कि इनको तुरंत प्रभाव से नीमकाथाना लगाया जाए एवं सात दिनों में जांच कर दोषी अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पूर्व में विद्यालय में मार पिटाई को लेकर एक अध्यापक को भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नीमकाथाना लगाया गया है। उपखंड अधिकारी ने आस्वस्त करते हुए कहा भविष्य में इस तरह की गलतियां नहीं होगी अगर ऐसा होता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिला प्रमुख प्रतिनिधि दाता राम गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि उमराव सैनी,मान जी यादव,मामराज मीणा,छाजु राम शर्मा,सहित सैकड़ो लोगों ने स्थानीय प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हुए दोषी अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
*मैंने विद्यालय का बहुत ध्यान रखा उसके बावजूद भी ग्रामीणों ने मेरे खिलाफ आरोप लगाये है जबकि इसमें मेरी कोई गलती नहीं रही है। अभिभावकों ने मुझे कुछ भी नहीं बताया अन्यथा में अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करती और उच्च अधिकारियों को अवगत करवाती। प्रधानाचार्य निर्मला देवी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्योराणा*
*उपखंड अधिकारी ने मौके पर सभी बिंदुओं को पढ़कर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए और ग्रामीणों को अस्वस्थ किया कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी।
सीबीईओ सत्य प्रकाश टेलर
पंचायत समिति पाटन*
*उपखंड अधिकारी नीमकाथाना के आदेशों की पालना में विद्यालय की संस्था प्रधान सहित चार अध्यापकों को नीमकाथाना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगाया गया है, जांच होने के बाद में आवश्यक कार्रवाई होगी।
राधेश्याम योगी
जिला शिक्षा अधिकारी

RELATED ARTICLES