बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के अलवर रोड़ स्थित मीरा मैरिज गार्डन मे जिला कोटपूतली बहरोड़ सैनी महासभा कार्यकारणी का शपथ समारोह और सैनी महासभा जिला कोटपूतली बहरोड़ व सैनी महासभा समिति बानसूर के सयुंक्त तत्वाधान में युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फुले, माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष बबलू बबेरवाल ने की। मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष धर्मचंद सैनी ने किया। जिसमे मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा प्रदेश अध्यक्ष ताराचन्द गहलोत, वशिष्ठअतिथि भवानी शकर माली, युवा प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी, थानागाजी नगर पालिका अध्यक्ष चौथमल सैनी थे ,विशिष्ट अतिथि युवा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभु दयाल माली,प्रदेश कोषाध्यक्ष बहादुर सैनी,अजमेर शहर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र टाक,महिला जिला अध्यक्ष सुनीता सैनी मौजूद रहे। अतिथियो को माला और साफा दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया कार्यकारणी में 51 सदस्य जिला कार्यकारिणी में , 11 महिलाओं सदस्यों व यूथ मोर्चा में 11सदस्यों ने शपथ ग्रहण कि जिला अध्यक्ष बबेरवाल ने सैनी समाज को महासभा में 3 महीने में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया वही नानी के गोत्र पर चर्चा की गई तीन माह में सभी तहसीलों की बैठक लेकर समाज द्वारा निर्णय लिया जाएगा वही सामूहिक विवाह समारोह हेतु बानसूर में चतुर्थ युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया इस मौके पर बानसूर अध्यक्ष सुरेश चन्द सैनी, संरक्षक ताराचन्द सैंनी,महासचिव संतलाल सैनी,कोषाध्यक्ष निरंजन ठेकेदार,उपाध्यक्ष जीतराम सैनी, पूर्व अध्यक्ष माधाराम सैनी,कुलदीप सैनी, रामचंद्र सैनी, गोवर्धन सैनी,उपाध्यक्ष टिंकू सैनी,प्रवक्ता महेश कटारिया, सयोजक प्रदीप सैनी,युवा नेता मुकेश सैनी, कृष्ण सैनी,रोहितशव अध्यापक, राधेश्याम सैनी, राजाराम सैनी,प्रकाश सैनी, हरसौरा पूर्व सरपंच रामनिवास सैनी, गोकुल सैनी हाजीपुर, मोहन लाल सैनी रामपुर आदि सहित कोटपूतली बहरोड़ जिले के 8 ब्लॉक के पदाधिकारी सहित सैकड़ो सैनी समाज के लोग मौजूद रहे ।