Homeराजस्थानजयपुर"एक बूंद रक्त कई जिंदगियां बचा सकता है। आइए, YBRSS के इस...

“एक बूंद रक्त कई जिंदगियां बचा सकता है। आइए, YBRSS के इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें

“रक्तदान महादान है, जो जरूरतमंदों को नया जीवन देता है। YBRSS का यह प्रयास मानवता के प्रति समर्पण का प्रतीक है।”

रक्तदान महादान: YBRSS के सौजन्य से मानवता की सेवा में एक कदम।

अजय सिंह (चिंटू)

जयपुर-स्मार्ट हलचल/युवा बड़वा (राव) सेवा संस्था (YBRSS) द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस बार का शिविर YBRSS के कर्मठ कार्यकर्ता स्वर्गीय सोहन सिंह केसावत (सोनू) सुशीलपुरा की स्मृति में आयोजित किया जाएगा।यह आयोजन मानवता की सेवा के उद्देश्य से 29 दिसंबर 2024, रविवार को यादव मैरिज गार्डन, मेन धावास रोड, जगदंबा नगर, जयपुर में होगा। शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

संस्था ने सभी समाजसेवियों, युवाओं और नागरिकों से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दें। रक्तदान को महादान माना गया है, क्योंकि इससे जरूरतमंदों को नया जीवन मिलता है। एक बूंद रक्त कई जिंदगियां बचा सकता है।

महिला चिकित्सालय टीम की सहभागिता:
शिविर में महिला चिकित्सालय की अनुभवी टीम भाग लेगी, जो रक्तदान से प्राप्त रक्त को SMS अस्पताल सहित सभी प्रमुख सरकारी अस्पतालों में उपयोग के लिए उपलब्ध कराएगी।

इस शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं के लिए विशेष सम्मान की व्यवस्था की गई है। संस्था का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना और जरूरतमंद मरीजों की मदद करना है।

युवा बड़वा (राव) सेवा संस्था का यह प्रयास मानवता की सेवा में एक अनूठा कदम है। आइए, इस पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES