रोहित सोनी
आसींद । शंभूगढ़ थाना क्षेत्र की जगपुरा पंचायत के 30 वर्षीय युवक कन्हैया लाल माली ने फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। मौत के बाद बच्चों ने चिल्लाना शुरू किया इस पर ग्रामीण जन एकत्रित हो गए मृतक को पोस्टमार्टम के लिए आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए तब मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट मिला जिस पर बरनाघर के पप्पू सिंह तथा उसकी पत्नी का नाम लिखा हुआ था और यह भी लिखा हुआ था कि महिला ने उससे 5 लाख ले लिए और अब 5 लाख की और मांग कर रहे हैं। नहीं मिलने पर उस पर मामला दर्ज करवाने की धमकी दी। ऐसे में मृतक की मौत को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस दरमियान आसींद थानाधिकारी हंसपाल, शंभूगढ़ थाना अधिकारी उपखंड अधिकारी उमेद सिंह आसींद तहसीलदार भंवरलाल सेन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ओर परिवार जनो से वार्ता की ग्रामीणों का कहना है की सुसाइड नोट में लिखें धमकी देने वाले पति और पत्नी को गिरफ्तार करें उसके बाद हम शव उठाएंगे ऐसे में प्रशासन द्वारा समझाइश के प्रयास जारी है ।