Homeराजस्थानअलवररैणी उपखण्ड मुख्यालय पर मिठी बावड़ी पर सैदावत वंशजो ने शिव मेले...

रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर मिठी बावड़ी पर सैदावत वंशजो ने शिव मेले मे पद गायन व कुश्ती दंगल का कराया आयोजन

रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर मिठी बावड़ी पर सैदावत वंशजो ने शिव मेले मे पद गायन व कुश्ती दंगल का कराया आयोजन।

नागपाल शर्मा 

(माचाड़ीअलवर):-स्मार्ट हलचल/अलवर जिले के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर कस्बे मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समस्त सैदावत परिवारो की तरफ से शिव मेले का आयोजन कराया गया और इसके साथ ही मेले में पद दंगल एवं कुश्ती दंगल का भी आयोजन कराया गया। जिसमें दूर दराज से बड़ी संख्या में विख्यात पहलवान आए। कुश्ती दंगल मेंआशा श्रीकांत सैदावत जिला पार्षद,हरिप्रसाद सैदावत,मनोहर लाल सैदावत,पत्रकार पंकज सैदावत,प्रभु दयाल,हमाल एवं मदन सैदावत,बृजवासी गौ रक्षक सेना के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे और कुश्ती दंगल व पद दंगल का आनंद लिया और रैणी नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधी शिवचरण सैदावत ने मिडिया को बताया कि मेले का व पद दंगल तथा कुश्ती दंगल का शान्तिपूर्ण तरीके से सफल आयोजन हुआ। जिसमे सभी रैणी कस्बेवासी प्रसन्नचित दिखाई दिए। क्योंकि इस मेले का आयोजन पिछले लम्बे समय से सैदावतो के वंशजो के द्वारा ही कराते आ रहे है। जो सतत रूप से अनवरत जारी है।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी नपा चेयरमैन प्रतिनिधी शिवचरण सैदावत के द्वारा व संतोष पटेल के द्वारा दी गई है।

RELATED ARTICLES