भीलवाड़ा । कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 23 वर्षीय युवती ने सांगानेर में रहने वाले युवक हेमराज खोईवाल पर शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला दर्ज करवाया है । रिपोर्ट में युवती ने बताया की वह चाय की थड़ी चलाती है जहां हेमराज के साथ उसकी दोस्ती हुई । युवक ने पहले उसके साथ दोस्ती की फिर शादी का वादा किया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए कई दिनों तक युवक झांसा देता रहा और युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा । वही एक दिन जब युवती ने युवक पर ज्यादा दबाव बनाया तो उसने युवती की मांग में सिंदूर भरकर कह दिया शादी की हो गई शादी अब समय आने पर साथ फेरे भी लेलेंगे कई दिनों तक ऐसा ही चलता रहा जब युवती ने युवक को दोबारा शादी के लिए तकाजा दिया तो युवक ने उसे धमकाया और उसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी । युवक ने घबराकर बाद में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई । पुलिस ने युवती की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।