बिजोलिया : पंचायत समिति सभागार के हाईटेक भवन का शुक्रवार को मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल के मुख्य आतिथ्य में फीता काटकर शुभारंभ किया गया । विधायक खंडेलवाल ने कार्यक्रम में हाइटेक भवन की सुविधाओं से अवगत कराते हुए आने वाले समय में इसे क्षेत्रीय समस्याओ के निस्तारण के लिए उपयोगी बताया । विधायक ने हाइटेक सभागार भवन के लिए उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ , विकास अधिकारी मोहनलाल मीणा का आभार भी व्यक्त किया ।इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों से क्षेत्र में प्रत्येक माह जनसुनवाई की व्यवस्था करने और जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।उन्होंने विकास अधिकारी मोहनलाल मीणा को पंचायत समिति क्षेत्र की पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताई । उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा की भाजपा कार्यकर्त्ताओ की ग्राम विकास अधिकारी सुनते नहीं है । उन्होंने विकास अधिकारी से कहा की ग्राम विकास अधिकारियों को कान खोल कर कह दे अच्छा काम , विकास के काम , सफाई व्यवस्था एवं गांव की समस्याओ के समाधान के लिए कार्यकर्त्ताओ की सुने । सरकार उनकी ताक़त से वो ही सरकार है । जनता की समस्याओं का समाधान तुरंत हो , चप्पलें घिसाने का काम बंद हो जाना चाहिए ।कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी अजीत सिंह ने बिजौलिया समिति में पंचायत समिति के सभागार को सभी सुविधायुक्त बताते हुए । भीलवाड़ा जिले के सभी उपखंड क्षेत्र में सबसे अच्छा सभागार बताया ।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पूजा चंद्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बंजारा, पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र राजोरा, अभिषेक सर्वा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश धाकड़ , पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा, बिट्ठल तिवारी, शिव चंद्रवाल , प्रकाश शर्मा , मुकेश धनोप्या के साथ कई लोग उपस्थित रहे ।