Homeअजमेरनाकोड़ा तीर्थ के पौष बदी दशमी मेले हेतु ट्रस्टी भरत मेहता को...

नाकोड़ा तीर्थ के पौष बदी दशमी मेले हेतु ट्रस्टी भरत मेहता को मेला संयोजक बनाया

नितिन डांगी, ब्यावर

स्मार्ट हलचल/ब्यावर,जैन धर्म के 23 वे तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ भगवान के जन्म कल्याणक दिवस पर श्री नाकोड़ा महातीर्थ में आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय विराट मेले की कमान नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल के सेवा समर्पित एवम ऊर्जावान ट्रस्टी भरत कुमार मेहता को मेला संयोजक के रूप में सौंपी गई है।
श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भैरव महातीर्थ ट्रस्ट मंडल की आयोजित बैठक में युवा समाज सेवी ट्रस्टी भरत मेहता को सर्वानुमति से मेला संयोजक पद पर आरूढ़ किया गया है। तीर्थ के कोषाध्यक्ष जीतू चौपड़ा ने बताया कि आगामी 24 दिसम्बर से 26 दिसंबर, 2024
को तीर्थ के तत्वाधान में त्रिदिवसीय भव्य मेला का आयोजन मन्दिर ट्रस्ट चेयरमैन रमेश जी मुथा के नेतृत्व में होगा। जिसमे देश विदेश के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालु श्रावक श्राविकाएं इस मेले के साक्षी होंगे। इस मौके पर तीनो दिन शाम को तीर्थ परिसर में देश के ख्यातनाम भजन गायक अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे। मुख्य मेला श्री पार्श्वनाथ भगवान के जन्म कल्याणक दिवस पौष बदी दशमी 25 दिसंबर,2024 को होगा। इस दिन पूरी रात मुख्य मंदिर खुला रहेगा। श्री पार्श्वनाथ भगवान की सामूहिक आरती 1008 दीपक से होगी। मेले के संपूर्ण लाभार्थी विजयपुर कर्नाटक के सुश्रावक परम भैरव भक्त पुखराज सोना संखलेचा परिवार, मंगलवा गांव होंगे।
श्री नाकोड़ा महातीर्थ में आयोजित पौष मेले हेतु मेला
संयोजक बनाने पर परम भैरव भक्त भरत मेहता को बधाई एवम शुभकामनाएं दी जा रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES