मुख्यमंत्री ने उदयपुर की आकांक्षा और सफल से किया संवाद
—00—
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव अद्भुत पहल, जीवनपर्यन्त याद रहेगा
उदयपुर में सरकारी स्तर पर अभिनंदन पाकर फूले नहीं समाए नवचयनित कार्मिक
उदयपुर, 29 जून।स्मार्ट हलचल/राजकीय सेवा में चयनित कार्मिकों के लिए पहली बार आयोजित रोजगार उत्सव सभी नवचयनित कार्मिकों के लिए जीवन में हमेशा याद रहने वाला पल बन गया। उदयपुर में दूरदराज से कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे कार्मिकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्मिकों ने रोजगार उत्सव को अद्भूत पहल बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उनके जीवन में चिरस्मरणीय रहेगा और संपूर्ण सेवा काल में कर्मयोगी की भांति काम करने के लिए प्रेरित करेगा।
जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस, पशुपालन, मत्स्य, प्रदूषण नियंत्रण, वन विभाग सहित विभिन्न विभागों के तकरीबन 800 नवचयनित कार्मिकांे ने भाग लिया। कार्यक्रम को लेकर उत्साह का आलम यह रहा है कि कार्मिक सुबह 9 बजे से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना प्रारंभ हो गए। कार्यक्रम स्थल पर पंजीयन के साथ ही उनका तिलक लगाकर और उपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया तो उन्हें और उनके परिवारजनों को गर्व की अनूभूति हुई।
यह बोले नवचयनित कार्मिक
उदयपुर निवासी मनस्विता पुत्री जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि उनका हाल ही वल्लभनगर ब्लॉक के खरसाण विद्यालय में बतौर शिक्षिका पदस्थापन हुआ है। जिस दिन नियुक्ति मिली थी उससे अधिक खुशी आज रोजगार उत्सव में आकर हो रही है। इसी विद्यालय में पदस्थापित गंगापुर सिटी निवासी मिथलेश कुमारी पुत्री श्योदान मीणा ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
वन विभाग में वनरक्षक के पद पर नियुक्ति पाने वाले पाडला कुशलगढ़ निवासी कांतिलाल पुत्र पारसिंह ननोमा, सलूम्बर निवासी जानवी पुत्री कालूलाल राजतला, खेरवाड़ा निवासी ममता नगजीराम मीणा, नयागांव निवासी शारदा पुत्री अमृतलाल भणात, सेमारी निवासी यशवंत पुत्र कांतिलाल मीणा, घाटोल बांसवाड़ा निवासी नितेश पुत्र गुलाबजी बामणिया की खुशी भी देखते ही बन रही थी। उन्होंने कहा कि राजकीय सेवा में चयनित होने के लिए लंबे समय से मेहनत कर रहे थे। सफलता मिली तो मानो सपने पूरे हो गए। मुख्यमंत्री जी ने हम जैसे कर्मचारियों के लिए स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम कर हमारा मान बढ़ाया है। सभी ने एक स्वर में संकल्प दोहराया कि राजकीय सेवा का दायित्व पूर्ण निष्ठा और मेहनत से निभाते हुए राजस्थान की प्रगति में योगदान देंगे।