Homeभीलवाड़ापुष्कर में पत्रकार पर हुए हमले के आरोपियों को पकड़ने की मांग 

पुष्कर में पत्रकार पर हुए हमले के आरोपियों को पकड़ने की मांग 

आसींद । शुक्रवार को आसींद उपखंड मुख्यालय पर प्रेस क्लब आसींद से जुड़े पत्रकारों ने पुष्कर सेक्टर में कार्यरत पत्रकार सीताराम गहलोत पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज उपखंड कार्यालय पर पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा । दिए ज्ञापन में बताया कि पत्रकार सीताराम गहलोत ने कुछ कर्मचारियों द्वारा कांग्रेस पार्टी की सभा में कार्य करने को लेकर खबर सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाई. सरकारी कर्मचारियों द्वारा किया गया कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती है । इसी खबर को लेकर आरोपी सहित अन्य साथियों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके कारण गंभीर स्थिति में अजमेर के सरकारी चिकित्सालय में आज भी इलाज चल रहा है. इस घटना में प्रथम रिपोर्ट के अनुसार मुख्य आरोपी अभी भी गिरफ्तारी से दूर है, सभी की गिरफ्तारी को मांग को लेकर आज ज्ञापन सोपा। इस मौके पर आसींद प्रेस क्लब के संरक्षक दिनेश कुमार साहू, अध्यक्ष निसार अहमद शेख, सचिव सुरेश चंद्र मेघवंशी, कार्यकारी अध्यक्ष परमवीर सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष साँवर मल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश रेगर, मीडिया प्रभारी रामसुख मेघवंशी, सहित कई मीडिया कर्मी मौजूद रहे ।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES