Homeभीलवाड़ाप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर हुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद पर गर्भवती...

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर हुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद पर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच

पीएमएसएमए अभियान के तहत गर्भवती महिलाएं हर माह की 9, 18 व 27 तारीख को कराए अपनी निशुल्क जांच

सांवर मल शर्मा
आसीन्द, 9 नवंबर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। चिकित्सा विभाग की ओर से प्रत्येक माह की 9, 18 एवं 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) मनाया जाता है। अभियान के दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीतम गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आसीन्द का निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं को दी जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिए इस दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण की जानकारी देकर गुड़ व चने का वितरण किया

ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान हर माह की 9, 18 व 27 तारीख को नियमित रूप से जिले के पंजीकृत निजी जांच सेन्टरों पर मां वाउचर योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी का लाभ दिया जा रहा है उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व जांच सुविधाएं देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया जाता है, जिससे गर्भावस्था व प्रसव के दौरान जोखिम को कम करने में मदद मिल सके। उन्होंने ने बताया कि जिले के चिकित्सा संस्थानों पर मनाए गए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत शनिवार को विशेषज्ञ चिकिसकों द्वारा गर्भवती महिलाओं की जाँच की गई। गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, लंबाई, एचआईवी, सिफलिश आदि जांच कर उनको गर्भ में पल रहे शिशु और स्वयं की देखभाल के विषय मे बताया गया। साथ ही उन्हें पोषणयुक्त आहार के बारे में जानकारी देकर गुड़ व चने का वितरण भी किया

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीतम गुप्ता ने बताया कि राजस्थान सरकार के बजट घोषणा के अनुसार निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी जांच की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु मां वाउचर योजना की शुरूआत की गयी है। योजना के तहत गर्भवती महिला की दूसरी या तीसरी तिमाही में गर्भकाल के दौरान की कम से कम एक सोनोग्राफी निःशुल्क की जा रही हैं। ताकि गर्भावस्था में होने वाली संभावित जटिलताओं को समय पूर्व पता लगाकर निदान/प्रबंधन सुनिश्चित कर राज्य में मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी राकेश दरीया डॉ पूजा गढ़वाल डॉ स्नेहा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज मीणा नर्सिंग ऑफिसर यतीश कुमार टेलर ने अपनी सेवाएं प्रदान की

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES