बानसूर। स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाने में थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने शुक्रवार कों पुलिस मित्र व सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। इस दौरान थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने सुरक्षा और जागरूकता के महत्व पर जोर देते हुए राजकोप सिटीजन ऐप का महत्व समझाया व सदस्यों को ऐप डाउनलोड करवाया और इसके उपयोग की जानकारी दी। ऐप के माध्यम से नागरिक अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। पुलिस से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आपात स्थिति में मदद ले सकते हैं। थाना प्रभारी ने 112 हेल्पलाइन नंबर के उपयोग के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने समझाया कि किसी भी आपात स्थिति, जैसे दुर्घटना,अपराध या स्वास्थ्य से संबंधित मदद के लिए 112 नंबर पर कॉल किया जा सकता है। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहती है और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करती है। सुरक्षा और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए थाना प्रभारी ने सदस्यों से अपील कि वे अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएं और पुलिस को सहयोग करें। बैठक में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सुझाव भी मांगे गए।