फारूक लाहौरी
@स्मार्ट हलचल/बीगोद कस्बे के बस स्टेंड पर अव्यवस्थाएं पसरी हुई है।
बस स्टेंड पर रोड़वेज बसों को खड़ा करने के लिए जगह नही होने से हाइवे पर खड़ी करनी पड़ रही है जिससे दिनभर जाम के हालात रहते है और दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है।
बस स्टेंड पर स्थित पुलिस चौकी भी दो महीने से बंद पड़ी है। जिससे बस स्टेंड की व्यवस्था और बिगड़ रही।
ग्रामीणों ने बताया की बस स्टेंड पर बैठने की जगह नही है और बसों के ठहराव की व्यवस्था भी नही है। जिससे रोड़वेज बसे भीलवाड़ा कोटा हाइवे पर खड़ी रहती है। हाइवे पर बसे खड़ी रखने से हादसे का भी अंदेशा रहता है। बस स्टेंड पर वाहनों की व्यवस्था देखने के लिए भी एक भी सिपाही नही है। पुलिस चौकी पर पिछले दो महीने से ताले लगे हुए है।
बस स्टेंड पर स्थित पेशाबघर की भी नियमित सफाई नही हो रही है। जिसकी दुर्घंध से सवारियां उल्टियां करती रहती है।
बस स्टेंड पर फैली अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिकायत भी की परंतु सुनवाई नही हो रही है।