buffalo case & police station no action
एसपी के एक्शन से महकमें में मची हड़कंप!
स्मार्ट हलचल शीतल निर्भीक
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले की कंधरापुर थाना क्षेत्र का है। भैंस चोरी की शिकायत पर कार्रवाई न करने का मामला एसपी के पास पहुंचा तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया। लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी ने एसओ कंधारपुर को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमे हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य ने थानाध्यक्ष कंधरापुर ब्रह्मदीन पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया है। भैंस चोरी के एक मामले में लापरवाही बरतने व कार्यों के प्रति उदासीनता दिखाने पर यह कार्रवाई की गई है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।
क्या है पूरा यह मामला!
एक जनवरी 2024 को यूपी 112 पर एक व्यक्ति ने भैंस चोरी की सूचना दिया। जिस पर पीआरवी 1007 मौके पर पहुंची और थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय को घटना से अवगत कराया। इसके बाद भी थानाध्यक्ष द्वारा भैंस चोरी के इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इतना ही नहीं थानास्तर पर कोई अभियोग भी पंजीकृत नहीं किया गया।
इसकी जानकारी एसपी को हुई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और कार्यो में लापरवाही बरतने व कार्यो के प्रति उदासीनता को देखते हुए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर जहानागंज थाने पर तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक विरेंद्र कुमार सिंह को कंधरापुर थाने का प्रभारी नियुक्त किया।