पोटला । उपतहसील मुख्यालय पर गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कस्बे में गणपति की मुर्तियां स्थापना का दौर दोपहर बाद शुरू हुआ जो देर शाम तक चला स्थापना के साथ ही गणेशोत्सव शुरू हो गया है, जो अगले 10 दिनों तक चलेगा इसे लेकर उल्लास दिख रहा है. कस्बे में कई जगहों पर पंडाल सजाये गये हैं और उनमें भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं वहीं ग्रामीणों द्वारा अपने अपने सैकड़ों घरों में भी भगवान श्रीगणेश की प्रतिमाएं स्थापित की है. छः सितम्बर को अनंतचतुर्दशी के मौके पर इन सभी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा. गणपति मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि कस्बे में लगभग भक्तों द्वारा एक दर्जन सार्वजनिक मंडपो में विधि विधान एवं मंत्रोच्चार पूर्वक स्थापना की गई है जिसमें रावला चौक, दूरभाष केंद्र, पंचवटी धाम, सत्यनारायण भगवान मंदिर, पारिक मौहल्ला, रैगर मोहल्ला, किर मौहल्ला, नई नगरी, ज्वाल मोहल्ला, सोनी मौहल्ला जैसे दर्जन भर स्थानों पर स्थापना हुई है वहीं सैकड़ों घरों में ग्रामीणों द्वारा मुर्तियां स्थापित हुई है सदस्यों ने बताया कि समय के साथ साथ गणेशोत्सव त्योहार की व्यापकता बढ़ती जा रही है भक्तों द्वारा रंग बिरंगी आर्टिफिशियल फूलों सहित मनमोहक रोशनी से मंडपों को सजाया गया है 10 दिन चलने वाले इस महोत्सव में भक्तों द्वारा गणेशजी को मोदक और लड्डू का भोग लगाया जाएगा. वहीं पूजा के लिए घर में करंजी और अनरसा खास तौर पर बनाया जाता है. प्रतिदिन भगवान को लड्डू, खीर, हलवा, खिचड़ी और शीतल प्रसाद का भोग व 56 भोग लगाया जायेगा. अनंत चतुर्दशी के दिन शोभायात्रा के साथ गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन व विदाई होगी.