मंदिरों पर रंग बिरंगा डेकोरेशन,गांव में जगह जगह भगवा झंडे लगाए।
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)फुलियाकलां उपखंड क्षेत्र के खेड़ा हेतम में अयोध्या राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में धार्मिक आयोजन किया जा रहा है मंदिरों व गांव को सजाया जा रहा है। जगह जगह रंग बिरंगी लाइट डेकोरेशन किया जा रहा है घर घर श्री राम का झंडा फहराया जा रहा है।21 को समस्त ग्रामवासियों द्वारा भजन संध्या व कीर्तन होगा 22 को शोभायात्रा व सामुयिक भोज का आयोजन किया जाएगा,कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है गुरुवार को पूर्व प्रधान गोपाल गुर्जर,राधाकिशन माली,लालाराम प्रजापत,लालाराम ठेकेदार,मिश्री लाल माली,कालू वैष्णव,रामेश्वर गुर्जर, शिवराज शर्मा,महावीर माली,रामधन चवकी, रामधन लोहार,पूर्व सरपंच हेमराज भील, लाला राम भील, कालूराम बैरवा, परमेश्वर बैरवा ने साफ सफाई कर श्रमदान किया।