राजेश शर्मा धनोप।
समस्त ग्राम वासियों द्वारा राम मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर विशाल भजन संध्या का आयोजन रविवार 21 जनवरी को होगा। कार्यक्रम में सिंगर शांतिलाल सरसडी होंगे। म्यूजिकल टीम अजीत देवली, दीपक पंडेर, गोलू देवली तथा साउंड सिस्टम गणेश सांगरिया होंगे। लाइव कवरेज गुड्डू स्टूडियो देवली करेंगे। कार्यक्रम प्राथमिक स्कूल के सामने धनोप बस स्टैंड के निकट होगा। धनोप में सोमवार 22 जनवरी को छप्पन भोग का आयोजन भी होगा।