मांडल 28 अगस्त 2024
स्मार्ट हलचल/जन जन के लोक आराध्य भगवान श्री देवनारायण जी के नीलागर अश्व के जन्मोत्सव भादवी छठ महोत्सव दिनांक 9 सितम्बर 2024 को पालनाजी देवनारायण मंदिर पर लक्खी मेला की तैयारियों को लेकर श्री देवनारायण पालनाजी विकास समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में मेला तैयारियों को लेकर जिम्मेदारी दी गई। पालनाजी देवनारायण मंदिर में भादवी छठ महोत्सव में मुख्य अतिथि मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री कालूलाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर होंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थान युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल सराधना, राजस्थान गुर्जर महासभा के जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल हरल, श्री देवनारायण पालनाजी विकास समिति के उपाध्यक्ष उदयलाल गुर्जर, श्री देवनारायण पालनाजी विकास समिति के सचिव गोपाल गुर्जर पूर्व सरपंच, श्री देवनारायण पालनाजी विकास समिति के कोषाध्यक्ष रामस्वरूप गुर्जर, जगदीश गुर्जर पार्षद, कन्हैयालाल गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर, शांतिलाल गुर्जर, उदयलाल गुर्जर, सुखलाल गुर्जर, जमनालाल गुर्जर, भेरूलाल गुर्जर भोपाजी, गुलाब गुर्जर, भेरुलाल गुर्जर, ललीत गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, श्यामलाल गुर्जर, रतनलाल गुर्जर, नानूराम गुर्जर आदि उपस्थित रहे।