Homeभीलवाड़ाराजस्व प्राप्ति की प्रगति को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित

राजस्व प्राप्ति की प्रगति को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित

राजस्व प्राप्ति की प्रगति को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित

सभी विभाग अपने लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली करें सुनिश्चित: जिला कलक्टर

(पंकज पोरवाल)

भीलवाडा। स्मार्ट हलचल/मुख्य सचिव द्वारा प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित बैठक में इस वित्तीय वर्ष के राजस्व प्राप्ति की प्रगति के संबंध में गहनता से समीक्षा की गई। बैठक में वाणिज्यिक कर विभाग आबकारी खनन विभाग परिवहन व पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के अधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान विभागवार राजस्व प्राप्ति के लक्ष्यों आदि का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बैठक में कहा कि राजस्व वृद्धि के लिए सभी विभाग सजगता और पूरी सक्रियता से कार्य करें। साथ ही निर्देश दिए कि सभी विभाग वार्षिक आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति अनुपातिक आधार पर प्रतिमाह अर्जित करना सुनिश्चित करें। सभी विभाग आपसी समन्वय एवं दक्षता के साथ इस दिशा में आगे बढें। इस दौरान उप पंजीयक मदन रैगर, जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव, आबकारी अधिकारी गौरव जौहरी, खनि अभियंता चंदन कुमार, सीटीओ डॉ शैलु छाबड़ा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES