-सैंकड़ो परिवार भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए
-30 सितंबर को दीपेंद्र हुड्डा पाबड़ा में विजय रैली को करेंगे सम्बोधित
हरियाणा/ हिसार (गरिमा) :स्मार्ट हलचल/कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल आज उकलाना हलके के गांव बिठमड़ा, कुम्भा, लितानी, बनभौरी, सन्दलाना, सौथा, भाडा, सरसाना, पनिहारी में जनसंपर्क अभियान के दौरान पहुंचे और उन्होंने मतदाताओं से 5 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। उपरोक्त गांवों में नरेश सेलवाल ने भाजपा को बड़ा झटका दिया और सैकड़ो परिवारों को कांग्रेस पार्टी में शामिल करवाया ।
बिठमड़ा में ठोला परिवार ने किया समर्थन
गांव बिठमड़ा की पातड़ पत्ती में ठोला परिवार के सदस्यों ने भाजपा व जजपा छोड़कर कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल का समर्थन करते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर नरेश सेलवाल को लड्डुओं से तोला गया। इस अवसर पर मास्टर मनोज पात्तड़, पाला राम पात्तड़, बलबीर पात्तड़, भीरा पात्तड़, राजा पात्तड़, गोपीराम, धोणी, रणधीर सिंह धीरा, हुकुम सिंह, केसी, जयबीर, सतबीर, देशा आदि मौजूद रहे। नरेश सेलवाल ने समर्थन देने के लिए सभी का धन्यवाद किया।
कुम्भा में लोहार व एससी समाज के परिवारों ने किया समर्थन
गांव कुम्भा खेड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल को उस समय और मजबूती मिली जब लोहार समाज व एससी समाज के कई परिवारों ने अपना समर्थन दिया और भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। नरेश सेलवाल को लड्डुओं से तोला गया और उन्हें विश्वास दिलाया कि गांव में कांग्रेस को भारी मतों से विजयी करवाएंगे।
लितानी, बनभौरी में भी भाजपा को झटका दिया
नरेश सेलवाल ने आज गांव लितानी, बनभौरी, सौथा, भाडा, सरसाना, पनिहारी में पहुंचकर भाजपा को बड़ा झटका दिया। सैंकड़ों परिवारों ने भाजपा को अलविदा करके कांग्रेस पार्टी में शामिल होते हुए नरेश सेलवाल को अपना समर्थन देने की घोषणा की। नरेश सेलवाल को जनसंपर्क अभियान के दौरान 36 बिरादरी के लोगों का भारी जन समर्थन मिल रहा है और वह आए दिन अपने विरोधियों के खेमे में भारी सेंधमारी करके कांग्रेस को लगातार मजबूत कर रहे हैं। जिस तरह से नरेश सेलवाल आए दिन भाजपा खेमे में सेंधमारी कर रहे हैं उससे कांग्रेस के पक्ष में चुनावी माहौल एकतरफा बनता जा रहा है। आमजन भी अब मानने लगा है कि कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल उकलाना हलके से रिकार्ड मतों से विजयी होंगे जो एक नया इतिहास बनेगा।
30 सितंबर को दीपेंद्र हुड्डा करेंगे पाबड़ा में विजय रैली
कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल ने बताया कि कांग्रेस नेता सांसद दीपेंद्र हुड्डा 30 सितंबर को उकलाना हलके के पंचग्रामी में गांव पाबड़ा में दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे और विजय रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने उकलाना हलके की जनता से अपील करते हुए कहा कि 30 सितंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में गांव पाबड़ा में होने वाली विजय रैली में पहुंचे और जनसभा को ऐतिहासिक बनाएं।
कांग्रेस प्रत्याशी नरेश सेलवाल ने कहा कि भाजपा की नीतियों से जनता दुखी हो चुकी है और अब उकलाना हलके में भाजपा को करारी हार देकर सबक सिखाना चाहती है। उन्होंने कहा कि उकलाना हलके में उन्हें जनता का इतना समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है कि उनके चाय कार्यक्रम अब जनसभा में तब्दील हो रहे हैं और छत्तीस बिरादरी के लोग भाजपा को अलविदा करके आए दिन कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। उकलाना हलके की जनता का प्रेम, प्यार, समर्थन व आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी के चुनाव को अब 36 बिरादरी की जनता मिलकर लड़ रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता ने उन्हें इस चुनाव में समर्थन और आशीर्वाद दिया है उसके लिए वह उकलाना हल्के की जनता के हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि उकलाना हलके की जनता को अपने और पराए की पहचान हो चुकी है और झूठे सब्जबाग दिखाकर जनता के वोट हथियाने वाले नेताओं को सबक सिखाने जा रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी अपना एक एक कीमती वोट कांग्रेस को देकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएं।