राजेश कोछड़
चंडीगढ़ -स्मार्ट हलचल/गत दिनों पंजाब व हरियाणा के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित द्वारा अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया था। जिसके बाद राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। राजनीतिज्ञों द्वारा पंजाब के नए गवर्नर के नाम को लेकर के कयास लगाने जाने लगे। इनमें से पूर्व आई.पी.एस. अधिकारी किरण बेदी के पंजाब का नया गवर्नर बनने की बात भी सामने आई थी। यहां तक कि भाजपा के नेताओं द्वारा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म X पर पोस्ट डाल कर किरण बेदी के नए गवर्नर बनने का दावा भी किया गया था, लेकिन अब इन सभी खबरों के बीच यह खबर सामने आई है कि गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के इस्तीफे को नामंजूर कर दिया गया है, साथ ही इस बात को भी स्पष्ट किया गया है कि पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ही रहेंगे।