Homeराजस्थानजयपुरपुष्कर में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम...

पुष्कर में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक होंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित,Pushkar Religious Program

राम लल्ला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में धार्मिक नगरी
 पवित्र पुष्कर सरोवर की पुलिया पर पालिका द्वारा की जायेगी आतिशबाजी

पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थ नगरी पुष्कर में श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में स्थानीय श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी देते हुए नन्दकिशोर पाराशर “भोम्या “ ने बताया कि धार्मिक पुष्कर नगरी में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।16 जनवरी को ब्रह्म चौक में शाम को 7:00 बजे भव्य भजन संध्या प्रभु श्री राम के नाम होगी ।17 जनवरी को मेला ग्राउंड से दोपहर 2:00 बजे दो पहिया वाहन राम यात्रा निकाली जाएगी ।18 19 व 20 जनवरी को सुबह 6:30 बजे प्रभात फेरी रामधुनी निकाली जाएगी । इसके अलावा 21 जनवरी को वराह घाट चौक प्रातः 9:00 बजे अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा तथा 22 जनवरी को सुबह 8:30 बजे जाट विश्राम स्थली से गायत्री शक्तिपीठ तक श्री राम भव्य शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी ।भोम्या ने बताया कलश यात्रा में 1100 महिलाएं कलश लेकर निकलेगी प्रातः 11:00 से 1:30 बजे तक ब्रह्म चौक में सामूहिक सुंदरकांड पाठ वराह घाट चौक में दोपहर 2 से 4 बजे तक भजन रसपान ब्रह्म घाट पर दोपहर 3 से 5:30 बजे तक भजन सरिता शाम 6:00 बजे पवित्र सरोवर के समस्त बावन घाटों पर महा आरती एवं दीपदान तथा सांय 6 बजे बड़ी पुलिया पर नगर पालिका की तरफ से भव्य आतिशबाजी की जाएगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES