– बर्थडे मनाने के दौरान कपड़े नहीं उतारे जाने पर सीनियर छात्रों ने जमकर की थी जूनियर छात्रों की पिटाई
– तनाव के मद्देनजर फोर्स भी तैनात,पहले भी हो चुकी है कई घटनाएं
सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/यहां के हर कोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में कपड़े नहीं उतारे जाने की वजह से सीनियर छात्रों द्वारा की गई जूनियर छात्रों की पिटाई का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में एफ आई आर दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने आरोपी सभी 8 छात्रों की तलाश भी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर प्रथम दृश्टया पुलिस का कहना यह भी है कि किसी आरोपी छात्र को जांच पड़ताल से निकले निष्कर्ष के आधार पर ही गिरफ्तार किया जाएगा।
इस मामले में छात्र गौरव की तहरीर पर नवाबगंज थाने की पुलिस ने फाइनल ईयर के स्टूडेंट अमन सिंह (इयर बैक सिनियर), अमन कुशवाहा (बीटेक चतुर्थ वर्ष), नितिन सिंह (चतुर्थ वर्ष कम्प्यूटर सांइस), सूरज गौन्ड (बीटेक चतुर्थ वर्ष केमिकल इंजीनियरिंग), अंकित गुप्ता (बीटेक चतुर्थ वर्ष कम्प्यूटर साइंस), अभिषेक उपाध्याय उर्फ गुच्ची (बीटेक चतुर्थ वर्ष पेन्ट इंजीनियरिंग), आकांक्ष अत्रेय (बीटेक चतुर्थ वर्ष आयल इंजीनियरिंग) और अनूप राजपाल (बीटेक चतुर्थ वर्ष पेन्ट) के खिलाफ गंभीर धाराओं में ए फ आई आर दर्ज की है इसके बाद सभी आरोपी छात्रा गायब बताए गए हैं।
आरोप है कि सीनियर्स ने जूनियर छात्रों को बर्थ-डे पार्टी के बहाने बुलाया। कहा-‘पूरे कपड़े उतारो’। मना करने पर लाठी-डंडे से पीटा।
इसमें कई छात्र गंभीर से रूप से घायल हो गए। सूचना पर यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस पहुंची थी।
जूनियर छात्रों ने जिस आशय की जानकारी पुलिस को दी है उसके मुताबिक सीनियर छात्रों ने जूनियर्स से कहा- सभी लोग अपने कपड़े उतार दो। इस पर हम लोगों ने कहा- सर हम लोग पहले ही फर्स्ट ईयर से बहुत ज्यादा रैगिंग करा चुके हैं। अब तो हम लोगों पर रहम कीजिए। इतना कहते ही सीनियर्स गुस्से से लाल हो गए, मां-बहन की गालियां देते हुए बोले- हम लोग यहां मजे लेने आए हैं। चुपचाप सभी लोग अपने-अपने कपड़े उतार दो। हम लोगों ने ऐसा करने से मना कर दिया। इस पर बाल पकड़कर लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया।
आरोप है कि इसी दौरान जूनियर गौरव चौहान ने सीनियर अभिषेक उपाध्याय को पकड़ लिया, तो सारे सीनियर्स नाराज हो गए। 8 सीनियर हॉस्टल के अपने कमरों से डंडा-बेल्ट और लोहे की रॉड लेकर आ गए। पीटना शुरू कर दिया। सीनियर अंकित गुप्ता और नितिन ने जूनियर यशविन्दर को बेल्ट और कडे़ से सिर व आंख पर मारा। फिलहाल एच बी टी यू में छात्र गुटों के बीच तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में फोर्स भी तैनात करने के साथ ही दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी छात्रों की तलाश भी की जा रही है। अवगत कराते चलें कि रैगिंग का यह मामला पहला नहीं है । यहां इसके पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकीं हैं। इसलिए पुलिस हर दृष्टिकोण से सतर्क और सक्रिय भी है।