रायला नेशनल हाईवे पर चलती पीकअप में लगी आग,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर हुए राख
(लकी शर्मा)
रायला/स्मार्ट हलचल/रायला भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे पर स्थित रायला ईरास चौराहे की पुलिया पर एक पिकअप में शॉट सर्किट के चलते आग लग जाने से पीकअप में रखे निजी न्यूज चेनल के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए।
पिकअप चालक ने जानकारी देते हुए कहा कि न्यूज चैनल के कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर बांसवाड़ा से जयपुर जा रहे थे वही अचानक रायला ईरास चौराहे पर पिकअप के पीछे शार्ट सर्किट से आग लग गई सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे IRB टीम की फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुच आग पर काबू पाया गया।