Homeराज्यउत्तर प्रदेशनारी सशक्तिकरण में सोशल मीडिया की भूमिका

नारी सशक्तिकरण में सोशल मीडिया की भूमिका

नारी सशक्तिकरण में सोशल मीडिया की भूमिका

शैक्षिक दक्षता वृद्धि व्याख्यानमाला की पंद्रहवीं प्रस्तुति का आयोजन हुआ

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/शनिवार को महामाया राजकीय महाविद्यालय, महोना, लखनऊ के तत्त्वावधान में नक्षत्र फाउण्डेशन द्वारा नारी सशक्तिकरण में सोशल मीडिया की भूमिका विषयक शैक्षिक दक्षता वृद्धि व्याख्यानमाला की पंद्रहवीं प्रस्तुति का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ता के रूप में डॉ पंकज प्रसून, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, फार्माकोलॉजी विभाग, केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, लखनऊ एवं प्रो0 डॉ प्रोमिला बहादुर, प्रोफ़ेसर, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, राम स्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट, लखनऊ द्वारा उक्त विषय पर बच्चों का मार्गदर्शन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो0 मुकुल श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ ऋचा आर्या, रेखा झा एवं डॉ शालिनी अग्रवाल द्वारा किया गया।
व्याख्यानमाला में महाविद्यालय में पढ़ रहे बच्चों द्वारा भारी संख्या में न केवल प्रतिभाग किया गया अपितु बच्चों ने वक्ताओं से प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 डॉ0 शहला नुसरत किदवई, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ए0पी0 सिंह, डॉ शोभना दीक्षित प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, डॉ ममता मधुर प्रभारी मिशन शक्ति, डॉ अनुपम कुमार यादव असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES