पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग पर ट्रांसपोर्ट नगर के सामने एक अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर प्रताप नगर , कोतवाली और RPF पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में शव रखवाया और परिजनों को सूचना दी । मृतक की पहचान पिपलुंद निवासी शंकर लाल हरिजन के रूप में हुई जो पास ही में ट्रांसपोर्ट नगर में काम करता था और ट्रैक क्रॉस करने के दौरान वह हादसे का शिकार हो गया । प्रताप नगर थाने के थाना अधिकारी उदय सिंह ने कहा कि सूचना मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर के सामने रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय एक व्यक्ति ट्रेन से कट गया। अधेड़ उदयपुर – जम्मूतवी ट्रेन की चपेट में आया हैं मृतक की पहचान जहाजपुर क्षेत्र के पीपलूंद निवासी शंकर लाल हरिजन के रुप में की गई । पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी ।