Homeभीलवाड़ारायपुर के श्री राम मंदिर पर अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के...

रायपुर के श्री राम मंदिर पर अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के बाद 56 भोग के साथ हुई आरती

किशन खटीक

रायपुर 22 जनवरी, कस्बे के फूल माली एवं सोमानी समाज द्वारा निर्मित हनुमान मंदिर पर अयोध्या में रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अभिजीत मुहूर्त में समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में आरती की गई। आरती से पूर्व ऋण मुक्तेश्वर महादेव से छप्पन भोग का प्रसाद लेकर श्री राम मंदिर पर विशाल शोभा यात्रा के साथ शिव भक्त पहुंचे जहां सैकड़ो माता बहनों एवं राम भक्तों की उपस्थिति में भगवान श्री राम के जयकारों के साथ भक्तिमय माहौल में नृत्य करते हुए 56 भोग का प्रसाद प्राप्त किया। इसी तरह रघुनाथ मंदिर, धोला मंदिर, सुथार मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर, ओगि्डया बालाजी मंदिर, कुमावत समाज मंदिर बड़ा मंदिर सहित कस्बे के सैकड़ो मंदिरों में महा आरती के साथ नगर पालिका द्वारा राजस्थान सरकार के निर्देश पर पहुंचाए गए प्रसाद का वितरण किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर लाल छिपा, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवकिशन माली, रणदीप त्रिवेदी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश झंवर, रामकुमार सोमानी, सुशीला देवी सोमानी, भारत विकास परिषद के सचिव रमेशचंद्र वैष्णव, अनिल दाधीच, सुरेंद्र सिंह तंवर, नगजीराम माली, रतनलाल माली, गौरव कोठारी, दिनेश सिंह तंवर, गोपाल लाल त्रिवेदी, महेश चंद्र शर्मा, भगवती लाल सुथार, किशन लाल सुथार, गोविंद तेली, रतन नाथ, मांगीलाल सुथार, शांतिलाल कुम्हार, दिनेश कुमावत सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES